कपिल शर्मा की 'सन ऑफ मनजीत सिंह का फर्स्ट लुक हुआ जारी
टेलीविज़न के सुपरहिट कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' प्रोड्यूस की है। इसकी जानकारी देते हुए कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल को छू जाने वाली मनजीत सिंह और उनके बेटों की कहानी.. पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह'.. 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ हो रही है.. पहला लुक जल्द जारी होगा.. आपका आशीर्वाद चाहिए..। कपिल ने फिल्म का टीज़र भी जारी किया।
आखिरकार फिल्म का पहला लुक जारी हो चुका है। कपिल ने अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया। कपिल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा सन ऑफ मनजीत सिंह.. फर्स्ट लुक। इस पोस्टर में बाप-बेटे का रिश्ता झलक रहा है। फिल्म की कहानी भी पिता-बेटे पर ही आधारित है।
फिल्म को कपिल शर्मा और सुमित सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक विक्रम ग्रोवर हैं। फिल्म में गुरप्रीत गुग्गी और विक्रम ग्रोवर मुख्य किरदार होंगे। इनके अलावा खबर है कि बी एन शर्मा, करमजीत अनमोल और जापजी खारिया भी फिल्म में हैं।