• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra started shooting for film yodha
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 नवंबर 2021 (15:06 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की करण जौहर की पहली एक्शन फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की करण जौहर की पहली एक्शन फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग - sidharth malhotra started shooting for film yodha
रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर अब एक्शन ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपनी पहली एक्शन फिल्म 'योद्धा' की घोषणा की थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 
वहीं अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने फिल्म की मुहूर्त पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की है। 
 
पहली तस्वीर मुहूर्त पूजा के दौरान की है, जिसमें क्लैपबोर्ड और भगवान की प्रतिमा दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक शॉर्ट को शूट करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, 'योद्धा की शूटिंग शुरू।'
 
इस फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं। यह फिल्म 11 नंवबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में दो अभिनेत्रियां लीड रोल में नज़र आएंगी, जिनके नाम की घोषणा जल्द ही होगी। खबरों के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा योद्धा में दिशा पटानी और राशि खन्ना लीड रोल में होंगी। 
 
ये भी पढ़ें
पिता हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की खास तस्वीर, बोले- मेरे पिता, मेरे सबकुछ...