मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan health update Actors health improving will be discharged from hospital soon
Last Modified: गुरुवार, 23 मई 2024 (10:26 IST)

Shahrukh Khan की तबीयत में सुधार, जल्द होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज

हीट-स्ट्रोक के चलते शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ गई थी

shahrukh khan health update Actors health improving will be discharged from hospital soon - shahrukh khan health update Actors health improving will be discharged from hospital soon
Shahrukh Khan Health Update: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तबीयत बीते दिन अचानक खराब हो गई है। वह आईपीएल मैच में अपनी टीम केकेआर का सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे थे। किंग खान को डिहाइड्रेशन का शिकार होने के बाद तुरंत अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
 
बता दें कि अहमदाबाद में तापमान 40 डिग्री के पार था। ऐसे में हीट-स्ट्रोक के चलते शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। शाहरुख के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे। 
 
अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान की सेहत में काफी सुधार है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हालांकि अस्पताल की और से शाहरुख की तबीयत को लेकर कोई ऑफिशियल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। 
 
शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला ने न्यूज 18 को बताया कि कल रात शाहरुख की तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन अब डॉक्टर्स की देखरेख में वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। वह जल्द ठीक होकर वीकेंड में स्टैंड में टीम का हौसला बढ़ाएंगे, जब हम फाइनल खेलेंगे। 
 
बता दें कि KKR और SRH के बीच हुए प्ले-ऑफ मैच के दौरान शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक और डीहाइड्रेशन हुआ था। शाहरुख को देखने दोस्त जूही चावला भी अस्पताल पहुंची थीं। वहीं उनकी पत्नी गौरी खान भी तुरंत अहमदाबाद आ गईं। 
 
ये भी पढ़ें
Kalki 2898 AD का नया टीजर रिलीज, प्रभास ने फिल्म के नए कैरेक्टर बु्ज्जी से कराया इंट्रोड्यूस