रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Salman Khan, Ali Abbas Zafar, Comedy
Written By

शाहरुख और सलमान को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाऊंगा

शाहरुख और सलमान को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाऊंगा - Shah Rukh Khan, Salman Khan, Ali Abbas Zafar, Comedy
जो काम राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, आदित्य चोपड़ा जैसे दिग्गज निर्देशक नहीं कर पाए वो अली अब्बास ज़फर ने कर दिखाया है। 
 
इस युवा निर्देशक ने दो फिल्में ऐसी दे दी हैं जो तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई हैं। सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अली का कद बढ़ गया है और अब वे ऐसा काम भी कर सकते हैं जो दूसरे के लिए मुमकिन न हो। 
 
अली ने हाल ही में कहा है कि वे सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। यह एक्शन न होकर कॉमेडी फिल्म होगी क्योंकि दोनों कलाकार कॉमेडी अच्छी कर लेते हैं। 
 
अली ने सोचा है तो यह सपना पूरा भी हो सकता है। सलमान का विश्वास अली जीत चुके हैं और शाहरुख करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। संभव है कि वे भी सलमान के साथ फिल्म करने के लिए मान जाए। 
 
सलमान और शाहरुख साथ होंगे तो फिल्म का बजट भी भारी भरकम होगा, लेकिन अली के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर खुद सलमान और शाहरुख पैसा लगा सकते हैं। आदित्य चोपड़ा के लिए तो अली खास हैं। वे भी तैयार हो सकते हैं। करण जौहर भी पीछे नहीं हटेंगे। 
 
अली ने इशारा कर दिया है और जल्दी ही यह ख्वाब पूरा हो सकता है। शाहरुख और सलमान के फैंस तो अभी से खुश हो रहे हैं। आखिर करण-अर्जुन की साथ में एक फिल्म तो बनती है। 
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति विशेष :देखिए पतंग पर रचे 6 लाजवाब गीत