मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Leela Bhansali, Shahrukh Khan, Hrithik Roshan, Sharmin Sehgal
Written By

रितिक-सलमान-शाहरुख नहीं, इस हीरो के बेटे को लेंगे भंसाली अपनी फिल्म में

रितिक-सलमान-शाहरुख नहीं, इस हीरो के बेटे को लेंगे भंसाली अपनी फिल्म में - Sanjay Leela Bhansali, Shahrukh Khan, Hrithik Roshan, Sharmin Sehgal
फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली हमेशा ए-लिस्ट स्टार्स के साथ ही काम करने के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि रितिक रोशन ने संजय लीला भंसाली से उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए मुलाकात की। वहीं सलमान खान भी संजय के साथ फिल्म करने वाले हैं जिसके बारे में उन्होंने रेस 3 के प्रमोशन के दौरान बताया। वहीं शाहरुख खान और संजय को लेकर भी चर्चाएं गरम थीं। 
 
हालांकि संजय के करीबी सूत्र के मुताबिक इनमें से किसी भी तीन ए-लिस्ट सुपरस्टार के साथ संजय कोई प्रोजेक्ट नहीं कर रहे हैं। ऐसा कुछ भी सही नहीं हैं और यह सिर्फ अफवाहें हैं। संजय भंसाली ने अब तक यह भी तय नहीं किया है कि वे आगे क्या निर्देशित करने वाले हैं। फिलहाल वे अपनी भतीजी शर्मिन के लिए प्रोडक्शन में व्यस्त है। 
 
मराठी फिल्मों के निर्देशक मंगेश जल्द ही एक नई लव स्टोरी फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें उन्होंने दो न्यूकमर्स को कास्ट किया। इसमें दो हाई प्रोफ़ाइल न्यूकमर्स को लिया जा रहा है। फिल्म को संजय लीला भंसाली ही प्रोड्युस कर रहे हैं। फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान और संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन डेब्यु करने वाले हैं। 
 
इसलिए संजय लीला भंसाली अभी किसी भी ए-लिस्ट स्टार के साथ काम नहीं कर रहे हैं। वहीं फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। मिजान फिल्म के लिए अपनी तैयारी में लग चुके हैं। वहीं शर्मिन ने न्यूयॉर्क में एक्टिंग स्कूल जॉइन किया है। 
ये भी पढ़ें
ये है रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर की बर्थडे प्लानिंग, इस बार होगा डबल सेलीब्रेशन