शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan tweets he hates aamir khan
Written By

सलमान खान ने कहा उन्हें है आमिर खान से नफरत

ट्विटर पर बयां की सलमान खान ने अपनी आमिर के लिए नफरत।

सलमान खान ने कहा उन्हें है आमिर खान से नफरत - salman khan tweets he hates aamir khan
सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। इनकी दोस्ती भी कई उतार चढ़ावों से घिरी हुई है परंतु सलमान खान इतनी बेबाकी से आमिर के लिए अपनी नफरत जाहिर कर देंगे ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। 


 
 
पब्लिकली सलमान ने कह दिया है कि उन्हें आमिर खान से नफरत है, परंतु उन्होंने जो लिखा है उसे पूरा जानने के बाद आमिर और आमिर-सलमान के फैन खुश ही होंगे। सलमान खान की ट्विटर टाइमलाइन पर है एक ट्वीट जिसमें सलमान ने आमिर के लिए अपनी भावनाओं को किया है खुलकर बयां। 


 
 
सलमान ने लिखा ," उनके परिवार ने दंगल देखी और उन्हें लगा कि यह सुल्तान से कहीं बेहतर फिल्म है। व्यक्तिगततौर पर आमिर आपसे मुझे प्यार है परंतु प्रोफेशनली आपसे नफरत!" इस ट्वीट में सलमान का आमिर के प्रति सम्मान साफ जाहिर है। गुरूवार को आमिर ने सलमान खान के पैरेंट्स और रणबीर कपूर की दादी कृष्णा के लिए दंगल की खास स्क्रीनिंग रखी थी।