शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan threat will this affect Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan promotions
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2023 (12:12 IST)

सलमान खान को फिर मिली धमकी, किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन का क्या होगा

सलमान खान को फिर मिली धमकी, किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन का क्या होगा - Salman Khan threat will this affect Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan promotions
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो कि इन दिनों जेल में है, लेकिन उसकी अकड़ कम नहीं हुई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उसने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी दी है और कहा है कि उसका जीवन का गोल सलमान की हत्या करना है। यह बात अभी ठंडी भी हुई नहीं थी कि एक और धमकी सलमान को मिली है। बिश्नोई के साथी गोल्डी ने सलमान खान को एक ईमेल भेजा है, जिसमें लिखा है कि मामले को जल्दी से सैटल कर लिया जाए वरना भुगतने के लिए तैयार रहें। 
 
पुलिस ने इन धमकियों को गंभीरता से लिया है। मुंबई में सलमान के घर के आसपास सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। हाल ही में पुलिस भी सलमान के घर के आसपास देखी गई है और सलमान के घर के बाहर जमा होने वाली फैंस की भीड़ को भी वहां खड़े नहीं होने दिया गया। बताया जा रहा है कि सलमान को हिदायत दी गई है कि वे घर पर ही रहें और बाहर न निकले। किसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले।  
 
इधर सलमान के परिवार वाले इन धमकियों को लेकर खासे चिंतित हैं क्योंकि सलमान को काम के सिलसिले में लगातार बाहर जाना पड़ता है और कई लोगों से मिलना पड़ता है। ईद पर सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' भी रिलीज हो रही है। इस मूवी का भी सलमान प्रमोशन करने वाले हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अब सलमान इस फिल्म का प्रमोशन कर पाएंगे? 
ये भी पढ़ें
जॉन विक 4 में एक्शन का भरपूर डोज आएगा नजर, कीनू रीव्स स्टारर मूवी का भारत में भी है क्रेज