सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sunny Leone, Baadshaho
Written By

सलमान खान की इसलिए हमेशा तारीफ करती हैं सनी लियोनी

सलमान खान की इसलिए हमेशा तारीफ करती हैं सनी लियोनी - Salman Khan, Sunny Leone, Baadshaho
सनी लियोनी ने कहा है कि अभिनेता सलमान खान उनके साथ हमेशा बेहद विनम्र और दोस्ताना रहे हैं, इसके लिए वह हमेशा उनकी सराहना करती हैं।
 
बॉलीवुड में आने से पहले सनी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं जिसके होस्ट सलमान खान थे। अब वह राजीव वालिया की रोमांटिक संगीतमय फिल्म 'तेरा इंतजार' में सलमान के भाई अरबाज खान के साथ काम करती दिखाई देंगी।
 
सनी ने 'मैं सलमान खान से कई बार मिली हूं, अरबाज के साथ भी काफी समय गुजारा है। मुझे पता है कि अरबाज कितने अच्छे इंसान हैं और मुझे लगता है कि उनका पूरा परिवार, उनके भाई बहुत अच्छे और ध्यान रखने वाले हैं। सलमान बहुत अच्छे हैं।' 
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'नूर' में मेहमान अदाकारा के तौर पर काम करने के बाद सनी अब अजय देवगन-इमरान हाशमी की फिल्म 'बादशाहो' के एक गीत में दिखाई देंगी। इस गीत में वह इमरान हाशमी के साथ थिरकते हुए नजर आएंगी।
 
सनी ने कहा- 'मुझे वह गाना पसंद है, इसमें इमरान के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहा। वह नेक दिल वाले इंसान हैं। उस गीत को करने में बहुत मजा आया और उम्मीद है कि लोगों को भी हमें साथ देखकर मजा आएगा। मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि किसी फिल्म में मुझे उनके अपोजिट अभिनय करने का भी मौका मिले।'  सनी लियोनी इस गाने में पारंपरिक लुक में नजर आएंगी।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्यूबलाइट... फ्लॉप होने से बचने के लिए करना होगा इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन