बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan show bigg boss ott 2 contestants list
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 14 जून 2023 (16:00 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी से लेकर शीजान खान की बहन तक, ये हैं 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी से लेकर शीजान खान की बहन तक, ये हैं 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट | salman khan show bigg boss ott 2 contestants list
bigg boss ott 2 contestant : 'बिग बॉस ओटीटी' का पहला सीजन काफी पॉपुलर हुआ था। इस रियलिटी शो को करण जौहर होस्ट करते नजर आए थे। शो में करण जौहर को बतौर होस्ट काफी पसंद किया गया था। वहीं बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को सलमान खान होस्ट करते नजर आने वाले हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' इस बार 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है।
 
फैंस 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट को जानने के लिए भी काफी बेताब हैं और अब मेकर्स ने शो के कंटेस्टेंट की कंफर्म लिस्ट जारी कर दी है।हालांकि हर कंटेस्टेंट का चेहरा पूरी तरह रिवील नहीं किया गया है। सिर्फ हल्की सी झलक दिखाई है। झलक के साथ हर कंटेस्टेंट को एक खास नाम दिया गया है। आइए देखते हैं इस बार बिग बॉस ओटीटी के घर में कौन-कौन नजर आने वाला है...
 
1. अविनाश सचदेव
छोटी बहू फेम अविनाश सचदेव शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। अपने इंट्रो सीन में वह कहते हैं, 'लड़कियां मेरी लाइफ में आई और गई। प्यार में मेरा हाल बेहाल है।' मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के लिए अविनाश सचदेव को 'हीरो नंबर वन' नाम दिया।
 
2. पलक पुरसवानी
अविनाश सचदेव की गर्लफ्रेंड रह चुकीं पलक पुरसवानी भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट हैं। पलक मॉडल और फैशन डिजाइनर भी हैं। वह इंट्रो में कहती हैं, 'अगर मुझे समय पर कॉफी नहीं मिली तो मैं फ्लिप कर जाऊंगी। हर साल घर में गुड लुकिंग लड़के आते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ का ध्यान भटकाउंगी।'
 
3. आलिया सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया भी शो में नजर आने वाली हैं। आलिया और नवाज का जल्द ही तलाक होने वाला है। आलिया इन दिनों अपने मिस्ट्री मैन संग अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। इंट्रो में आलिया कहती हैं, 'मेरी पहचान हमेशा से एक स्टार वाइफ होने की रही है। जब आपके रिश्ते में कोई सम्मान नहीं होता है तो वह रिश्ता कमजोर हो जाता है। मैं जानती हूं कि मैंने पिछले 19 साल किन मुश्किलों से गुजारे हैं। जब भीतर कोई सुनने वाला न हो तो बाहर चिल्लाते हो और मैंने भी वैसा ही किया। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी की सभी परेशानियों को खत्म करना चाहती हूं और इसलिए मैं बिग बॉस में हूं।
 
4. अभिषेक मल्हान
पॉपुलर यूट्यूबर अभिषेक मल्हान भी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा है। उन्हें इंडिया का 'मिस्टर बीस्ट' कहा जाता है। अभिषेक मल्हान दिल्ली के पीतमपुरा-रोहिणी इलाके के रहने वाले हैं। अभिषेक अपने वीडियोज के लिए जाने जाते हैं। वह लोगों को कंपीट करने के लिए चैलेंज करते हैं, और फिर जीतने वाले को पैसे भी देते हैं।
 
5. आकांक्षा पुरी
एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी इस शो क‍ा हिस्सा बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस को इससे पहले बिग बॉस का भी ऑफर मिला था। आकांक्षा टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में वह मीका के स्वयंवर शो में नजर आई थीं।  इस शो की वह विनर भी बनी थीं। 
 
6. जिया शंकर
टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आएंगी। वह हाल ही में रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेड' में नजर आई थीं। प्रोमो में जिया कहती हैं,  'मेरे लिए कुछ भी ग्रे नहीं है, यह या तो काला है या सफेद है। मुझे पता है कि मैं सुंदर हूं और मैं बहुत ईमानदार हूं। और मेरी ईमानदारी की वजह से मेरे रिश्ते बिगड़ जाते हैं। यह मैं हूं, इसे ले लो या इसे छोड़ दो।' 
 
7. बेबिका धुर्वे
टीवी एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे भी इस शो का हिस्सा हैं। वह फिलहाल टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' में नजर आ रही हैं। वह एक डेंटिस्ट भी हैं, और मुंबई की रहने वाली हैं। बेबिका धुर्वे ने 2020 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया था।
 
8. फलक नाज
टीवी एक्ट्रेस फलक नाज भी 'बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा हैं। बीते दिनों फलक अपने भाई शीजान खान को लेकर चर्चा में थीं। शीजान खान को-स्टार तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में एक महीने जेल में रहे थे। प्रोमो में फलक कहती हैं, वे कहती हैं, 'आप सभी मुझे बहन के तौर पर जानते हैं, जो अपने भाई के लिए लड़ी। मुझे नाज है खुद पर। मेरे लिए, मेरा परिवार पहले आता है।
 
9. मनीषा रानी
पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी भी शो में हिस्सा ले रही हैं। मनीषा रानी, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ चुकी हैं। मनीषा रानी यूट्यूबर भी हैं।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, हुईं ट्रोल