मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan security tightens after baba siddique murder
Last Modified: रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (11:17 IST)

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा, पुलिस ने दी घर पर रहने की हिदायत!

salman khan security tightens after baba siddique murder - salman khan security tightens after baba siddique murder
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से फिल्म इंडस्ट्री को भी गहरा झटका लगा है। बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड के कई सुपरस्टार से खास रिश्ता था। सलमान खान और संजय दत्त उनके खास दोस्तों में से थे। इस मर्डर के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है। 
 
बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर मिलते ही सलमान खान अस्पताल जाने के लिए निकल पड़े। हालांकि सुरक्षा के चलते पुलिस ने उन्हें ना आने की सलाह दी। पुलिस ने सलमान को घर में ही रहने की हिदायत दी है। साथ ही सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
 
बताया जा रहा है कि अपने दोस्त की मौत आहत सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग भी कैंसिल कर दी है। सलमान अक्सर बाबा सिद्दकी के फंक्शन में नजर आते थे। 
 
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। बीते दिनों लॉरेंस गैंग के सलमान के घर पर फायरिंग भी की थी। इसके बाद से ही सलमान हमेशा टाइट सुरक्षा के बीच की घर के बाहर स्पॉट किए जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
15 साल की उम्र में हो गई थी निरूपा राय की शादी, बॉलीवुड में मां के चरित्र को दिया नया आयाम