मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anees bazmee reveals he shot two climax for kartik aaryan starrer bhool bhulaiyaa 3
Last Modified: शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (18:07 IST)

भूल भुलैया 3 में हैं दो क्लाइमेक्स, अनीस बज्मी बोले- किसी को भी नहीं पता फिल्म की एंडिंग

anees bazmee reveals he shot two climax for kartik aaryan starrer bhool bhulaiyaa 3 - anees bazmee reveals he shot two climax for kartik aaryan starrer bhool bhulaiyaa 3
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर सभी को चौंका देने वाला रहा है। इसने साबित किया है कि यह साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म क्यों है। ट्रेलर ने जबरदस्त हलचल मचाई है और इसे सिर्फ 24 घंटे में 155 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। 
 
फिल्म को लेकर जैसे-जैसे एक्साइटमेंट बढ़ रहा है, फिल्म के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग कहानियां भी सामने आती जा रही हैं। जैसे की कास्ट को एंडिंग नहीं पता थी और डायरेक्टर अनीश बज्मी ने फिल्म के लिए दो अलग एंडिंग शूट की हैं।
 
एक हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने कहा, लोग सरप्राइज हो जाएंगे और सोचेंगे, 'ओ माय गॉड!' हमने एक अच्छी और खूबसूरत फिल्म बनाने की कोशिश की है। इसके लिए, हमने दो अलग-अलग एंडिंग शूट किए हैं, और प्रोडक्शन टीम के लोगों को भी नहीं पता कि मैं कौन सी एंडिंग चुनने वाला हूं।
 
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के रूप में वापस दिखाया गया है, जिसमें ओजी मंजुलिका, विद्या बालन भी शामिल हैं और रूह बाबा के साथ भिड़ती हैं। कास्ट में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और अन्य शामिल हैं।
 
कास्ट के बारे में डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म को सिर्फ प्री-क्लाइमेक्स तक ही देखा है। वह कहते हैं, सिर्फ मैं और टीम के तीन दूसरे मेंबर्स ही असल एंडिंग के बारे में जानते हैं। हमने दो क्लाइमेक्स शूट किए है, और टीम को यह भी नहीं पता था कि ऐसा क्यों किया गया। 
 
उन्होंने कहा, शुरू में, हमने फाइनल क्लाइमेक्स शूट किया, लेकिन बाद में मैंने टीम को फिर से बुलाया और कहा, 'मज़ा नहीं आ रहा है, फिर से करेंगे'। टीम को लगा कि यह ज़रूरी है, लेकिन असल में, यह सिर्फ़ एंडिंग को उनसे सीक्रेट रखने के लिए था।
 
डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने स्क्रिप्ट के आखिरी 15 पेज एक्टर्स को नहीं दिए क्योंकि वह दर्शकों और एक्टर दोनों के लिए रहस्य पैदा करना चाहते थे। उन्होंने दोनों एंडिंग को शूट करते समय सिर्फ क्रू के एक छोटे ग्रुप को ही सेट पर रहने की इजाजत दी थी। कार्तिक आर्यन हिट फिल्म भूल भुलैया 2 में फिर से रूह बाबा का किरदार निभाएंगे। 
 
इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी भी होंगी, साथ ही ओरिजनल मंजुलिका, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी होंगी। कहना होगा की अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस, यह मच अवेटेड फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की विरासत को जारी रखने वाली है। यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं