• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Fitoor, Box Office
Written By

वादे से मुकरे सलमान, नहीं देखी 'फितूर'

सलमान खान
कैटरीना कैफ की फिल्में देखना सलमान खान को पसंद नहीं हैं, इसके बावजूद उन्होंने कैटरीना कैफ से 'फितूर' देखने का वादा किया क्योंकि कैटरीना के मुंह से उन्होंने फिल्म के बारे में खूब तारीफ सुनी थी। 
उत्साहित कैटरीना ने एक स्पेशल शो रखा। उसमें अपने चुनिंदा दोस्तो को आमंत्रित किया और कहा कि वे शो में जरूर आए क्योंकि सलमान आ रहे हैं। 
 
शो का टाइम हो गया, लेकिन सलमान नहीं पहुंचे। फोन लगाया तो जवाब मिला कि रास्ते में हैं। पहुंच रहे हैं, लेकिन सलमान पहुंचे नहीं। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कैटरीना ने शो रद्द कर दिया। 
 
बॉक्स ऑफिस पर 'फितूर' नरम रही है। तारीफ भी नहीं हुई। शायद ये बातें सलमान तक पहुंच गई और उन्होंने 'फितूर' से दूर रहने में ही भलाई समझी।