• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan issues strict warning asks fans not to watch radhe on pirated sites
Written By
Last Updated : रविवार, 16 मई 2021 (14:11 IST)

पायरेटेड साइट्स पर Radhe की स्ट्रीमिंग, Salman Khan ने दी यह चेतावनी

पायरेटेड साइट्स पर Radhe की स्ट्रीमिंग, Salman Khan ने दी यह चेतावनी - salman khan issues strict warning asks fans not to watch radhe on pirated sites
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले सलमान ने फिल्म को पायरेसी नहीं करने की अपील की थी, लेकिन रिलीज होते ही यह उसकी शिकार हो गई। 

 
सलमान की इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन इंटरनेट पर उपलब्ध है। अब सलमान ने फिल्म 'राधे' का पायरेटेड वर्जन डाउनलोड करने वाले दर्शकों को सख्त चेतावनी दी है और कार्रवाई करने की बात भी कही है। सुपरस्टार ने ऐसा करने वालों को साइबर शाखा द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
 
यह एक्शन-ड्रामा फिल्म चुनिंदा थिएटरों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंचों जी5 और जीप्लेक्स तथा डीटीएच सेवाओं पर 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। हालांकि प्रभुदेवा के निर्देशन वाली यह फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन अपलोड कर दी गई।
 
इस पर निराशा जताते हुए सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट साझा किया और कहा कि किसी पाइरेटेड साइट पर फिल्म देखना गंभीर अपराध है। हमने आपको अपनी फिल्म राधे उचित कीमत 249 रुपये में देखने के लिए दी थी। इसके बजाय पाइरेटेड साइट पर गैरकानूनी रूप से राधे दिखाई जा रही है जो गंभीर अपराध है।
 
सलमान ने बताया कि साइबर शाखा इन अवैध पाइरेटेड साइट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आगाह किया, कृपया पाइरेसी में भाग न लें नहीं, अन्यथा साइबर शाखा आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कृपया समझिए कि साइबर शाखा की कार्रवाई के साथ आप मुसीबत में फंस जाओगे।
 
इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान ने संभाला है। फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी जैसे कलाकार नजर आए हैं। कोरियाई फिल्म 'द आउटलॉज' से प्रेरित 'राधे' की कहानी मुंबई के पुलिस ऑफिसर राधे की है, जो अपने अंदाज में दुश्मनों का खात्मा करता है।
 
ये भी पढ़ें
tumhari sulu के निर्माताओं संग फिर काम करेंगी Vidya Balan, महिला केंद्रित होगी कहानी