सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sallu, Salman Khan, Sallu Ki Shaadi
Written By

सल्लू की शादी आठ दिसम्बर को

सल्लू की शादी आठ दिसम्बर को - Sallu, Salman Khan, Sallu Ki Shaadi
सलमान खान की शादी होगी या नहीं? सलमान शादी कब करेंगे? सलमान शादी किससे करेंगे? ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो लगातार पिछले कुछ वर्षों से पूछे जा रहे हैं। सलमान के पास भी इनका जवाब नहीं है और वे इनका उत्तर देते-देते थक चुके हैं।
 
बहरहाल सल्लू की शादी आठ दिसम्बर को है। थोड़ा आसान कर देते हैं। एक फिल्म का नाम है 'सल्लू की शादी' और यह फिल्म आठ दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के मेकर ने सलमान की शादी को लेकर हो रही चर्चाओं के आधार पर यह फिल्म का नाम रखा है। 
 
फिल्म के नाम से ही सलमान खान याद आते हैं और सलमान को लिए बिना ही उन्होंने पब्लिसिटी पा ली है। फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया है। एक लड़का शर्टलेस है और सलमान की झलक दे रहा है। उसने भी सलमान की तरह ब्रेसलैट पहन रखा है। पोस्टर पर टैग लाइन है- मैं सल्लू से शादी करके ही रहूंगी। 
 
यह आलिया नामक लड़की की कहानी है जिसकी लाइफ में कुछ समस्याएं चल रही हैं। वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है और शादी करना चाहती है तो बस सलमान के साथ। फिल्म का निर्देशन मोहम्मद इसरार अंसारी ने किया है। अर्शिन मेहता लीड एक्ट्रेस हैं।