• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. riteish deshmukh and genelia dsouza in kaun banega crorepati 13 shandaar shukravaar episode
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (16:10 IST)

केबीसी 13 : शानदार शुक्रवार एपिसोड में नजर आएंगे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

केबीसी 13 : शानदार शुक्रवार एपिसोड में नजर आएंगे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा - riteish deshmukh and genelia dsouza in kaun banega crorepati 13 shandaar shukravaar episode
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा बी-टाउन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। अपने हंसमुख स्वभाव, विचित्र कारनामों और बेशुमार प्यार के साथ इन दोनों ने हमेशा लोगों का दिल जीता है। दोनों इस शुक्रवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में अपना दिलकश अंदाज़ लेकर आएंगे।

 
इस दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन न सिर्फ रितेश और जेनेलिया के साथ गेम खेलते नज़र आएंगे बल्कि अपने निजी अनुभवों के साथ-साथ बहुत-सी दूसरी बातों पर भी चर्चा करेंगे।
 
इस मौके पर मौज-मस्ती और मनोरंजन का मजा बढ़ाते हुए ये एक्टर्स पुरानी यादों में खो जाएंगे और इंडस्ट्री के अपने अनुभवों के साथ-साथ कुछ राज़ की बातें भी बताएंगे। इसके अलावा, रितेश देशमुख अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' के डायलॉग के साथ जेनेलिया डिसूज़ा को प्रपोज़ करते नजर आएंगे।
 
रितेश और जेनेलिया ऐसे सामाजिक उद्देश्‍य के लिए केबीसी गेम खेलेंगे जिनका वे समर्थन करते हैं। वे जीती हुई राशि इम्पैक्ट फाउंडेशन को दान करेंगे जिसका उद्देश्य टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में बच्चों में कैंसर की देखभाल और उपचार में सुधार लाना है।
 
ये भी पढ़ें
आर्यन खान को कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका हुई खारिज