शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Krishna Abhishek, Comedy Nighta Bachao
Written By

रणवीर सिंह ने भी मना किया कॉमेडी नाइट्स बचाओ में जाने से

रणवीर सिंह ने भी मना किया कॉमेडी नाइट्स बचाओ में जाने से - Ranveer Singh, Krishna Abhishek, Comedy Nighta Bachao
रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' के प्रमोशन के लिए कई टीवी शो में जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में जाने से इनकार कर दिया है। कुछ दिनों पहले जॉन अब्राहम ने भी इस शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। इस शो से अब फिल्म सितारे कन्नी काटने लगे हैं क्योंकि इसमें न केवल बेहूदा मजाक किए जाते हैं बल्कि कुछ ऐसे कमेंट्स भी किए जाते हैं जो फिल्म स्टार्स को तीर की तरह चुभते हैं।


 
रणवीर सिंह के इनकार से कृष्णा अभिषेक हैरान हैं। उनके अनुसार जब 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन के लिए रणवीर आए थे तो वे काफी खुश थे। उन्होंने शो के फॉर्मेट का जम कर आनंद लिया। तारीफ भी की, लेकिन अब जब मजाक का तीखापन कम कर दिया गया है तो उनका न आना हैरान कर देने वाला है। 
 
गौरतलब है कि फिल्म स्टार्स जब से इस शो से नाराज होने लगे हैं तब से इसमें किए जाने वाले मजाक का तीखापन कम कर दिया गया है। पहले स्क्रिप्ट नहीं दिखाई जाती थी, लेकिन अब आने वाले मेहमानों को स्क्रिप्ट बताई जाती है और यदि उसे किसी बात पर ऐतराज हो तो उसे हटा दिया जाता है, इसके बावजूद फिल्म कलाकार नहीं आ रहे हैं इससे शो के निर्माता चिंतित है।
 
कृष्णा का मानना है कि फॉर्मेट बदला गया है और जल्दी ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।