रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Radhe Shyam, box office collection, Prabhas
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 मार्च 2022 (14:01 IST)

राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम, क्या द कश्मीर फाइल्स के कारण फिल्म हुई फ्लॉप?

Radhe Shyam Box Office पर धड़ाम, क्या The Kashmir Files के कारण फिल्म हुई फ्लॉप? - Radhe Shyam, box office collection, Prabhas
करोड़ों रुपयों की लागत से तैयार फिल्म राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई। इस फिल्म की तुलना में कम बजट की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल गई। 
 
11 मार्च को जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली। पहले दिन राधे श्याम के हिंदी वर्जन ने 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद शनिवार 4.50 करोड़ रुपये, रविवार 5.00 करोड़ रुपये, सोमवार 1.50 करोड़ रुपये और मंगलवार को 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 16.65 करोड़ रुपये रहा। 
 
किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि फिल्म के कलेक्शन इतने बुरे रहेंगे, हालांकि रिलीज के पहले फिल्म कुछ भी खास माहौल नहीं बना पाई थी। 
 
दक्षिण भारत की बात की जाए तो वहां भी वीकेंड पर अच्छे प्रदर्शन के बाद कलेक्शन बहुत नीचे आ गए। वहां तो द कश्मीर फाइल्स का जोर भी नहीं है इसके बावजूद फिल्म दर्शक नहीं जुटा पा रही है। 
हिंदी वर्जन में भी फिल्म राधेश्याम को इसलिए दर्शक नहीं मिल रहे हैं कि फिल्म ही बुरी है। द कश्मीर फाइल्स के शानदार प्रदर्शन का असर राधे श्याम पर हुआ है, ये कहना गलत होगा। 
ये भी पढ़ें
हीरोपंती 2 के पोस्टर्स रिलीज: टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दिखा होश उड़ाने वाला अंदाज