शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pushpa, Box Office collection
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (14:03 IST)

पुष्पा के हिंदी वर्जन ने चौथे दिन किया पहले और दूसरे दिन से ज्यादा कलेक्शन

पुष्पा के हिंदी वर्जन ने चौथे दिन किया पहले और दूसरे दिन से ज्यादा कलेक्शन - Pushpa, Box Office collection
इस सप्ताह दक्षिण भारतीय फिल्म 'पुष्पा' को हिंदी में डब कर रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाकेदार तो नहीं, लेकिन ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 3.11 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.55 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 5.18 करोड़ रुपये और चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मजेदार बात यह है कि चौथे दिन का कलेक्शन पहले दो दिनों से बेहतर है। चार दिन में फिल्म ने 16.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म को स्पाइडरमैन से कड़ी टक्कर मिली है। साथ ही फिल्म का हिंदी बेल्ट में खास प्रचार नहीं किया गया है। कोविड का डर और महाराष्ट्र में सिनेमाघर 50 प्रतिशत कैपिसिटी से चल रहे हैं। इन बातों के आधार पर फिल्म का प्रदर्शन औसत से बेहतर माना जा सकता है। फिल्म दक्षिण भारत में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है।  
ये भी पढ़ें
तेरी फांसी का समय हो गया : गजब का है चुटकुला