शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Priyanka Chopra's Fitness Secrets
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (21:27 IST)

प्रियंका ने बताया फिटनेस का राज

प्रियंका ने बताया फिटनेस का राज - Priyanka Chopra's Fitness Secrets
हॉलीवुड और बॉलीवुड में एक साथ काम करने के कारण दो महाद्वीपों की भागम-भाग वाली जिंदगी जी रही प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि दिन में 18 घंटे काम करने की वजह से वह जिम में ज्यादा पसीना बहाए बगैर फिट दिखती हैं।
पूर्व मॉडल और मिस इंडिया इंटरनेशनल श्वेता जयशंकर द्वारा संकलित पुस्तक ‘गॉर्जियस : ईट वेल, लुक ग्रेट’में प्रियंका चोपड़ा सहित देश की शीर्ष मॉडल और अभिनेत्रियों ने अपने खान-पान तथा फिटनेट के बारे में बताया है।
 
इसमें प्रियंका, मलाइका अरोड़ा खान, मिलिंद सोमण, गुल पनाग और मधु सप्रे सहित अन्य कई मॉडलों के नुस्खों और व्यंजनों को भी साझा किया गया है। किताब के अनुसार प्रियंका कहती हैं कि ‘मैं दिन में 18 घंटे काम करती हूं और मुझे शायद ही छुट्टी मिलती है। 
 
उस दौरान मैं कभी एक जगह पर नहीं टिकती.. सेट के बीच भागम-भाग, मेकअप, कार्यक्रमों में आना-जाना.. यह रूटीन में व्यायाम की कमी को पूरा करता है। मेरा जीवन ही मेरा जिम और खेल का मैदान है। साथ ही प्रियंका का कहना है कि उनके बेहतर पाचनतंत्र के कारण भी वह जो चाहे खा सकती हैं और उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं आती। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हॉलीवुड से अभी तक कोई रोमांचक ऑफर नहीं आया : आमिर खान