हॉलीवुड से अभी तक कोई रोमांचक ऑफर नहीं आया : आमिर खान
आमिर खान का कहना है कि उन्हें हॉलीवुड से कई ऑफर मिले हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी रोमांचक नहीं आया है।
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि चाहे वह बॉलीवुड हो या विश्व सिनेमा, उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज किरदार और स्क्रिप्ट है।
आमिर का कहना है, किसी भी फिल्म की विषयवस्तु जब तक मेरे भीतर उत्साह पैदा न करे, मेरे लिए बेकार है। चाहे वह विश्व के किसी भी हिस्से से क्यों न आए। (भाषा)