गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. payal ghosh will celebrate eco friendly diwali
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 8 नवंबर 2023 (15:04 IST)

पायल घोष ने बताया अपना दिवाली प्लान, बोलीं- धमाल मचाने के लिए उत्सुक हूं...

पायल घोष ने बताया अपना दिवाली प्लान, बोलीं- धमाल मचाने के लिए उत्सुक हूं... | payal ghosh will celebrate eco friendly diwali
Payal Ghosh Diwali Plan: पायल घोष एक ऐसी अभिनेत्री है जो परिचय की मोहताज नहीं है। साउथ में कई सालों तक सफलतापूर्वक काम करने के बाद पायल ने बॉलीवुड में कदम रखा और यहां भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं। नियमित रूप से अपने सामने आने वाली बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद, पायल अपने सभी नफरत करने वालों को आश्चर्यचकित करने के लिए राख से फीनिक्स की तरह उभरती रहती है। 
 
कुछ समय पहले पायल उस भयानक अनुभव के लिए चर्चा में थीं, जब उन्हें एक ए-लिस्टर निर्देशक द्वारा उन्हें उनके ज्यादा वजन के चलते शर्मिंदा किया गया था। हालांकि, ऐसा लगता है कि पृथ्वी पर कोई भी ताकत उसके उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण को कम नहीं कर सकता। इसीलिए, सारी नकारात्मकता को एक तरफ रखते हुए, पायल अब पूरी तरह से खुश है और दिवाली और काली पूजा को शालीनता से मनाने के लिए उत्सुक है। 
 
इस साल दिवाली के लिए अपनी योजनाओं के बारे में पायल कहती हैं, दिवाली सभी के लिए खास है और यह मेरे लिए भी अलग नहीं है। दुर्गा पूजा के दौरान, मैं कोलकाता में थी और मैंने यहां बहुत अच्छा समय बिताया। दिवाली में यहां कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मनाऊंगी। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने अपने दिवाली फैशन के लिए थोड़ी खरीदारी की है और मैं उन परिधानों को पहनकर धमाल मचाने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही, मैं पटाखों और ऐसी किसी भी चीज़ से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं जो पर्यावरण और आवारा जानवरों को नुकसान पहुंचाती है। और ऐसा ध्वनि प्रदूषण पैदा करने का कोई मतलब नहीं है जो हमारी सलामती के साथी भी खिलवाड़ है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि वे पटाखा-रहित दिवाली मनाएं और ऐसी दिवाली भी बहुत अच्छी हो सकती है।
 
वह आगे कहती हैं, बंगालियों के लिए, दिवाली का यह समय काली पूजा का भी होता है, जहां हम अपना समय सर्वशक्तिमान और श्रेष्ठ मां काली की पूजा-अर्चना में बिताते हैं। मैं काली पूजा के दिन उपवास रखूंगी और देर रात विशेष 'भोग' के साथ अपना उपवास तोड़ूंगी। यह एक अनुष्ठान है जो मैं हर साल करती हूं और इस साल भी मैं ऐसा ही करूंगी।"
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो पायल घोष ने हाल ही में फिल्म 'फायर ऑफ लव: रेड' में अपने काम के लिए सुर्खियां बटोरीं, जहां कृष्णा अभिषेक के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी सराहा गया। आगे उनके अन्य प्रोजेक्ट्स भी रिलीज़ के लिए तैयार है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'एनिमल' ने तोड़ा 'जवान' का रिकॉर्ड, अमेरिका में 888 स्क्रीन पर होगी रिलीज