शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. paris hilton like the look of salman khan in film bharat
Written By

यह हॉलीवुड हसीना हुई भारत में सलमान खान के लुक पर फिदा, दिया ऐसा रिएक्शन

यह हॉलीवुड हसीना हुई भारत में सलमान खान के लुक पर फिदा, दिया ऐसा रिएक्शन - paris hilton like the look of salman khan in film bharat
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं। इन दिनों इस फिल्म के नए-नए पोस्टर रिलीज हो रहे हैं। फिल्म के तीन पोस्टर अब तक सामने आ चुके हैं।
पहले पोस्टर में सलमान जहां एक बूढ़े शख्स के रूप में नजर आए तो वहीं दूसरे में उनका यंग लुक देखने को मिला। वही तीसरे पोस्टर में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं। सालमान खान के इन लुक्स को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं हाल ही में सलमान के एक पोस्टर पर हॉलीवुड हसीना भी फिदा हो गई है।
फैशन दीवा और सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने सलमान के लुक पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, पेरिस ने सलमान के जवानी वाले लुक पर ब्लैक गाल्सेज वाली स्माइली पोस्ट करके अपनी पसंद जाहिर की है। जिसका मतलब है कि सलमान का यंग लुक पेरिस को कूल लगा है। पेरिस का ये कमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित भारत की कहानी आज़ादी से लेकर 2010 तक के दौर को कवर करेगी और इस दौरान देश में हुईं प्रमुख घटनाओं को दिखाएगी। यह फिल्म साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान 5 अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। भारत में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के बाद अब यह बॉलीवुड अभिनेता निभाएगा रजनीकांत की फिल्म में विलेन का रोल!