नवाजुद्दीन सिद्दीकी का धमाका... 4 करोड़ रुपये!
अपने अभिनय से सबका मन मोहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐसा धमाका कर दिया कि निर्माता दंग रह गए। नवाजुद्दीन को लग गया है कि अब उनकी भी पहचान बन गई है। दर्शक उनको पसंद करने लगे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी। पिछले दिनों नवाजुद्दीन को साइन करने एक निर्माता पहुंचा। बात फीस तक पहुंची तो नवाजुद्दीन ने चार करोड़ रुपये मांग लिए। बेचारा निर्माता वहां से खिसक लिया। इतनी रकम तो बॉलीवुड के कई हीरो को नहीं मिलती। सुशांत सिंह राजपूत को 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' करने के बदले में दो करोड़ रुपये मिले थे। नवाजुद्दीन एक चरित्र अभिनेता हैं जो सहायक की भूमिका पर फिल्म की अपील को बढ़ाते हैं, लेकिन इतनी रकम कभी भी सहायक अभिनेता को नहीं मिलती।