मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mubarakan, Box Office, Indu Sarkar, Arjun Kapoor
Written By

कैसा रहा मुबारकां और इंदु सरकार का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन?

कैसा रहा मुबारकां और इंदु सरकार का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन? - Mubarakan, Box Office, Indu Sarkar, Arjun Kapoor
बॉक्स ऑफिस पर मुबारकां पहले दिन मात्र 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। अर्जुन कपूर की 2013 में प्रदर्शित 'औरंगजेब' के बाद उनकी किसी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन इतना कम है। अर्जुन की पिछली दो फिल्मों 'की एंड का' ने 7.40 करोड़ रुपये और हाफ गर्लफ्रेंड ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
मुबारकां की शुरुआत सुबह के शो में काफी खराब थी, लेकिन माना गया कि शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।‍ फिल्म उद्योग के लोग मान कर बैठे थे नौ करोड़ रुपये के आसपास फिल्म का कलेक्शन होगा। इतना कम कलेक्शन देख बॉलीवुड को झटका लगा है। फिल्म को अब दौड़ में कायम रहना है तो शनिवार और रविवार को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 
अर्जुन कपूर, अनिल कपूर जैसे सितारे और अनीस बज्मी जैसा स्टार निर्देशक होने के बावजूद फिल्म का पहले दिन भीड़ नहीं जुटा पाना चिंता का विषय है। फिल्म समीक्षकों ने इसे ठीक-ठाक रेटिंग दी है और दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है। 
 
फिल्म की लागत 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है जिसमें से 30 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स के जरिये मिल चुके हैं। लगभग 80 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर फिल्म सुरक्षित हो पाएगी। 
मुबारकां के साथ प्रदर्शित हुईं इंदु सरकार और रागदेश के हालात और बुरे हैं। इंदु सरकार का कलेक्शन एक करोड़ रुपये के आसपास और राग देश के इससे भी कम है। 
 
'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्‍छा है। सात करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह फिल्म आठ दिनों में 11.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : राखी के फॉर्म