मौनी रॉय को क्यों करवाना पड़ा 7 बार कोविड-19 टेस्ट?
टीवी की लोकप्रिय अदाकार और फिल्मों में पहचान बनाने में लगी हुईं मौनी रॉय ने एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे सात बार कोविड-19 टेस्ट करवाया।
शुक्र है कि सातों बार उनका टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन सवाल तो बनता है कि आखिर इतनी बार टेस्ट करवाने की जरूरत मौनी को पड़ी ही क्यों? क्या वे डर गई थीं या उनकी तबियत खराब थी?
बात यूं है कि जब कोविड-19 को देखते हुए भारत में लॉकडाउन लगा तब मौनी अपनी बहन के पास यूएई में थीं। भारत आ नहीं सकती थीं। पेंटिंग बनाकर दिल बहलाती रहीं। किचन में तो वे पैर नहीं रखती थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण कई नई डिश उन्होंने बनाई।
इसी बीच उन्हें एक वेब शो के लिए यूके जाना पड़ा। वहां पर उन्होंने शूटिंग की। मालदीव में शूटिंग की। फिर वहां से भारत लौटीं। इसी बीच उन्हें अलग-अलग देशों की यात्रा करने और शूटिंग करने के कारण सात बार कोविड-19 टेस्ट करवाना पड़ा। मौनी का कहना है यह सब करना आसान नहीं था, लेकिन वे पीछे नहीं हटीं।