• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mastizaade, Sunny Leone, Milap Zaveri
Written By समय ताम्रकर

मस्तीजादे में सेक्सी सनी लियोन का होगा कार वॉश सीन

मस्तीजादे
सनी लियोन इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हैं कि 'मस्तीजादे' बॉक्स ऑफिस पर उनकी सबसे कामयाब फिल्म होगी। निर्देशक मिलाप जवेरी इस फिल्म में सनी लियोन को उसी तरह पेश कर रहे हैं जिस तरह से दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं। फिल्म में सनी के डबल रोल हैं। एक हॉट एंड सेक्सी तो दूसरी सीधी-सादी लड़की का। पिछले दिनों सनी पर कार वॉश सीन फिल्माया गया है और यूनिट के मेंबर्स का कहना है यह सीन लोगों के होश उड़ा देगा। इस सीन में सनी जबरदस्त सेक्सी लगी हैं।