शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee starrer suspense thriller movie killer soup release date announced
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (14:58 IST)

मनोज बाजपेयी की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'किलर सूप' इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मनोज बाजपेयी की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'किलर सूप' इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज | manoj bajpayee starrer suspense thriller movie killer soup release date announced
Suspense Thriller Movie Killer Soup: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक अपनी छाप छोड़ी है। फैंस उनकी फिल्मों और सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं अब मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
 
मनोज बाजपेयी जल्द ही सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'किलर सूप' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर करीब एक साल पहले रिलीज किया गया था। वहीं अब मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'किलर सूप' का एक लेटेस्ट पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है।
 
ट्वीट में मनोज वाजपेयी ने लिखा, इस फिल्म की कहानी बेहद विचित्र है, जिस पर भरोसा करने के लिए आपको इसे पूरा देखना होगा। मेरी और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म किलर सूप 11 जनवरी को 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
 
पोस्टर में मनोज बाजपेयी दो अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा भी दिखाई दे रही हैं। पोस्टर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में मनोज दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जितेंद्र कुमार की फिल्म 'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी प्रीमियर