मनोज बाजपेयी ने शुरू की 'साइलेंस 2' की शूटिंग, एसीपी अविनाश के किरदार में आएंगे नजर
manoj bajpayee silence 2: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'साइलेंस' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एसीपी अविनाश की भूमिका में नजर आए थे। फैंस लंबे वक्त से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब निर्माताओं ने साइलेंस 2 का ऐलान कर दिया है।
फिल्म 'साइलेंस 2' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। जी5 ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'साइलेंस 2' का पहला पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'साइलेंस, साइलेंस, साइलेंस... कुछ तो आ रहा है।'
साइलेंस 2 को लेकर मनोज वाजपेयी ने कहा, मैं दर्शकों के लिए साइलेंस का दूसरा पार्ट लाने के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं। इस भूमिका के लिए मुझे जो प्यार और सराहना मिली, वह वास्तव में जबरदस्त है और यह मुझे इस नए प्रोजेक्ट में भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित करती है।
मनोज वाजपेयी ने कहा, एसीपी अविनाश की यात्रा यादगार यात्रा रही है। मैं जी5, जी स्टूडियोज और निर्देशक अबान देवहंस के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव को जारी रखने के लिए बेहद आभारी हूं। मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस रोमांचक नई फिल्म का आनंद लेंगे, क्योंकि यह रहस्य की दुनिया में ले जाती है।