मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. maharashtra day aamir khan does shramdaan at satara with wife kiran rao
Written By

महाराष्ट्र दिवस पर आमिर खान ने किया श्रमदान

महाराष्ट्र दिवस पर आमिर खान ने किया श्रमदान - maharashtra day aamir khan does shramdaan at satara with wife kiran rao
बॉलीवुड सुपरस्टर आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ कोरेगांव तालुका के सतारा जिले में श्रमदान करके महाराष्ट्र दिवस मनाया और इस नेक काम मे उनके साथ हजारों जलमित्र भी उपस्थित थे जो आमिर और उनके गैर-लाभकारी संगठन पानी फाउंडेशन की मदद के लिए आगे आए है।
महाराष्ट्र दिवस की सुबह आमिर खान को कोरेगांव जिले के चिलेवाड़ी में श्रमदान करते देखा गया जहां उनका और उनकी पत्नी किरण राव का ग्रामीणों ने स्वागत किया।
गर्मजोशी से स्वागत के बाद आमिर खान ने श्रमदान करना शुरू किया और हजारों ग्रामीणों का समर्थन भी प्राप्त किया जो अभिनेता से प्रेरित हो कर उनकी गतिविधि में मदद के लिए आगे आये।
बीते दिनों आमिर खान झवदराजू गांव में थे, जहां उन्होंने अपने जलमित्रों और उनके परिवारों के साथ रास्ते में रुक कर गन्ने केरस का आनंद लिया, जिसकी गवाही उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर मौजूद तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं।
आमिर खान उस समुदाय का नेतृत्व करते हैं जो महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के लिए जल संरक्षण आंदोलन के लिए काम करते है। इस काम के लिए आमिर कई जिलों का दौरा करेंगे जिसमें सावरदे गांव भी शामिल है।
आमिर खान हर साल अपनी पानी फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई पहल के अंतर्गत श्रमदान करते हैं। वर्क फ्रंट की बात करे तो, आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' फॉरेस्ट गम्प का रीमेक होगी।
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का यह जोक पढ़कर इतना हंसेंगे कि पेट में बल पड़ जाएंगे : बैंगन खाने से गधा पैदा होता है