माधुरी दीक्षित की अगली फिल्म तय हो गई है। बतौर अभिनेत्री नहीं, बल्कि निर्माता के रूप में वे मराठी फिल्म का निर्माण करेंगी। वैसे भी इन दिनों कुछ एक्ट्रेसेस फिल्म प्रोड्यूसर बन गई हैं। अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा तो लगातार फिल्में बना रही हैं।
माधुरी दीक्षित और उनका प्रोडक्शन हाउस आरएनएम मूविंग पिक्चर्स ने पहले ई-लर्निंग और डीटीएच कंटेंट का निर्माण किया है। यह पहली बार होगा जब वह एक फीचर फिल्म बनाएंगे।
फिल्म के नाम का अब तक तय नहीं हुआ है लेकिन फिल्म की शूटिंग वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी मुंबई मेरी जान और हवा आने दे जैसी फिल्मों के लेखक योगेश विनायक जोशी ने लिखी है, जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पुरस्कार भी जीते हैं।
निर्देशन तेंदुलकर आउट फेम स्वप्नानी जयकर ने करेंगे। कलाकारों का चयन अभी नहीं हुआ है। फिल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी तो नहीं बताई गए है लेकिन यह फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी।
इस बारे में माधुरी दीक्षित का कहना है कि हम आरएनएम मूविंग पिक्चर्स इस नए काम को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैं जल्दी ही शूटिंग शूरू होने का इंतज़ार कर रही हूं।