लता मंगेशकर से मधुर भंडारकर ने की मुलाकात... फोटो
लता मंगेशकर भले ही इन दिनों फिल्मों के लिए गाना नहीं गाती हों, लेकिन उनके हजारों अमर गीत आज भी दुनिया भर में फैले करोड़ों प्रशंसक रोजाना सुनते हैं। लता की आवाज के मुरीद दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी लता दीदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनकी दो फिल्मों पेज 3 और जेल के लिए लता ने गाने भी गाए थे।
हाल ही में लता मंगेशकर से मिलने के लिए मधुर उनके घर गए। लता के साथ उन्होंने थोड़ा समय व्यतीत किया। लता के अलावा उनकी बहन उषा मंगेशकर और मीना मंगेशकर से भी मधुर ने मुलाकात की।
इस समय इंदु सरकार नामक फिल्म मधुर बना रहे हैं। यह आपातकाल के दौर की कहानी है। इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश और अनुमप खेर की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म 21 जुलाई को प्रदर्शित