शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. lamborghini song will be recreated in the sunny singh jai mummy di
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (17:04 IST)

मुंबई की सड़को पर रंग जमाते हुए 'जय मम्मी दी' की जोड़ी सनी सिंह और सोनाली सैगल की 'लैंबोर्गिनी' को मिला एक नया ट्विस्ट

मुंबई की सड़को पर रंग जमाते हुए 'जय मम्मी दी' की जोड़ी सनी सिंह और सोनाली सैगल की 'लैंबोर्गिनी' को मिला एक नया ट्विस्ट - lamborghini song will be recreated in the sunny singh jai mummy di
फिल्म 'जय मम्मी दी' का पहला गाना 'मम्मी नू पसंद' रिलीज करने के बाद, मेकर्स अब फिल्म का दूसरा गाना 'लैंबोर्गिनी' रिलीज करने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात यह है कि निर्माता मुंबई के क्लबों में इस गाने का प्रमोशन करेंगे जो इस ग्रूवी नंबर के लिए एक परफेक्ट मंच है।

 
ऑरिजिनल गाने को अपने आकर्षक संगीत और पंजाबी लिरिक्स के लिए दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। और अब 'जय मम्मी दी' की मुख्य जोड़ी सनी सिंह और सोनाली सैगल विभिन्न क्लबों का दौर करते हुए मुंबई की सड़कों पर लैंबोर्गिनी गाने का प्रचार करते हुए नजर आएगी।
फिल्म के पहले गाने 'मेरी मम्मी नू' के साथ शानदार अनुभव करने के बाद, अब नवीनतम गीत लैंबोर्गिनी देखना निश्चित रूप से एक रोमांचक अनुभव होगा।
 
इस एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी में दिखाया जाएगा कि किस तरह से दो माताओं की नोकझोंक ही उनके बच्चों और दोनों परिवारों के अन्य सदस्यों के बीच केमिस्ट्री को बढ़ावा देती है।
 
जय मम्मी द नवजोत गुलाटी द्वारा लिखित और निर्देशित है। टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित, यह फिल्म 17 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
ऑस्कर विजेता निर्देशक सैम मेंडेस की वॉर थ्रिलर फिल्म '1917' भारत में इस दिन होगी रिलीज