शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kumkum bhagya actor zeeshan khan confirmed as second contestant in bigg boss ott
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (19:10 IST)

'बिग बॉस ओटीटी' में हुई 'कुमकुम भाग्य' एक्टर की एंट्री, बाथरोब पहनकर एयरपोर्ट पर कर चुका है हंगामा

'बिग बॉस ओटीटी' में हुई 'कुमकुम भाग्य' एक्टर की एंट्री, बाथरोब पहनकर एयरपोर्ट पर कर चुका है हंगामा - kumkum bhagya actor zeeshan khan confirmed as second contestant in bigg boss ott
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का आगाज जल्द होने वाला है। इस बार यह शो टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा, जिसे 'बिग बॉस ओटीटी' नाम दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस शो को करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे।

 
हर दिन इस शो से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है। बीते दिनों शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आया था। सिंगर नेहा भसीन शो की पहली कंटेस्टेंट बनी हैं। वही अब शो के दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है। 
 
बिग बॉस ओटीटी में कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान की एंट्री होने वाली है। वूट सिलेक्ट ने प्रोमो वीडियो शेयर करके दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम बताया है। प्रोमो वीडियो में जीशान खान बाथरोब पहनकर हंगामा मचाते दिख रहे हैं।
 
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, हमारे बिग बॉस ओटीटी के अगले कंटेस्टेंट हैं एक बाथरोब एंथूजिएस्ट, वो शख्स जिसने एयरपोर्ट लुक्स में क्रांति ला दी। 
 
वूट सलेक्ट द्वारा रिलीज किए गए वीडियो में जीशान खान की उस घटना के बारे में बताया जा रहा है जब वह बाथरोब पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। जब ग्राउंड स्टाफ ने जीशान को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने खूब हंगामा किया था। 
 
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों तक चलेगा। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर 8 अगस्त से स्ट्रीम होगा। 6 हफ्ते तक ओटीटी बिग बॉस में आने के बाद जीतने वाले कंटेस्टेंट कलर्स पर आने वाले बिग बॉस में शामिल होंगे। टीवी पर इस रियलिटी शो को सलमान खान ही होस्ट करते नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
लड़कियों का मेकअप : बारिश का चुटकुला करारा है