मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kim Sharma former house help registers assault complaint
Written By

किम शर्मा पर मेड ने लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

किम शर्मा पर मेड ने लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज - Kim Sharma former house help registers assault complaint
किम शर्मा लगातार गलत कारणों से चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी मेड ने किम पर मारपीट, धक्का देना और अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है। साथ ही उसकी सैलेरी भी नहीं दी है। खबर है कि किम के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल अपराध का मामला दर्ज कर लिया है। 
 
31 वर्षीय एस्थर खेस को किम ने अपने घर पर कपड़े धोने का काम 27 अप्रैल से दिया। 21 मई को एस्थर सफेद और रंगीन कपड़ों को अलग करना भूल गईं। नतीजे में ब्लैक ब्लाउज का रंग सफेद टी-शर्ट पर लग गया। एस्थर को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने यह बात किम को बताई। 



 
किम को जब यह बात पता चली तो उनका पारा चढ़ गया। एस्थर का कहना है कि उन पर किम चिल्लाई, भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया, हाथ उठाया और घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। 
 
एस्थर के जो पैसे बनते थे वो किम ने देने से इनकार कर दिया। एस्थर ने कई बार पैसे मांगे लेकिन हर बार खाली हाथ लौटना पड़ा। हारकर एस्थर ने 27 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 
 
खार पुलिस ने किम के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल अपराध का मामला, आईपीसी धारा 323, 504 के तहत दर्ज किया गया है। नियम के मुताबिक यह शिकायत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है। 
 
दूसरी ओर किम ने एक अखबार से बात करते हुए बताया कि वे हर महीने की 7 तारीख को सैलेरी देती हैं और 7 तारीख को सारे पैसे दे दिए जाएंगे। किम के अनुसार उनके 70 हजार के कपड़े खराब हो गए हैं और उन्होंने एस्थर को सिर्फ घर से बाहर निकाला था। 
ये भी पढ़ें
अर्शी खान का बिकिनी में सिर्फ फोटोशूट ही नहीं, पूरा वीडियो आ रहा है सामने