मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif slipped from horse
Written By

कैटरीना कैफ घोड़े से गिरी

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ को हाल ही में 'फितूर' के सेट पर घोड़े से गिरने की वजह से चोट आई है। सेट पर मौजूद सूत्र ने बताया कि एक सीन में कैटरीना को हॉर्स राइडिंग करते दिखाया जाना था। कैटरीना को घुड़सवारी आती है और उन्होंने निर्देशक को कहा कि वे आराम से यह शॉट कर लेंगी। 
 
शूट के दौरान कुछ गलत हो गया और कैटरीना घोड़े से गिर पड़ी। फिर भी किसी तरह उन्होंने शॉट पूरा किया। उन्हें गर्दन और पैरों में चोट आईं। निर्देशक अभिषेक कपूर ने शूट कैंसल करना चाहा, पर कैटरीना ने पूरे दिन शूटिंग की। डॉक्टर्स ने कैटरीना को कुछ दिन आराम करने के लिए कहा है। 
 
कैटरीना के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ करते अभिषेक कपूर इन दिनों थक नहीं रहे हैं। इस फिल्म में रेखा और आदित्य रॉय कपूर का भी महत्वपूर्ण रोल है। यह फिल्म 12 फरवरी 2016 को रिलीज होगी।