गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Ranbir Kapoor
Written By

कैटरीना कैफ से निर्माता क्यों भाग रहे हैं दूर?

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ के  दरवाजे पर निर्माताओं की भीड़ कम होती जा रही है और इससे खूबसूरत कैटरीना के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। लगातार हिट देने के बावजूद डिमांड कम क्यों होती जा रही है? कैटरीना ने चिंतन किया तो कुछ समझ नहीं आया। 
तभी बॉलीवुड में लंबा समय गुजार चुके एक नजदीकी शख्स ने कैट को बताया कि रणबीर कपूर के साथ उनके रोमांस के हो रहे चर्चे उनके करियर पर काले बादल बन मंडराने लगे हैं। अब तो कहा जाने लगा ‍है कि सगाई भी हो चुकी है। जब किसी हीरोइन के रोमांस और शादी के चर्चे होने लगे तो भला उसे कोई निर्माता क्यों साइन करेगा? यही कारण है कि कैटरीना के बजाय निर्माता दूसरी हीरोइनों को प्राथमिकता देने लगे। 
 
कैटरीना ने इस स्थिति से बचने के लिए रणबीर कपूर को आगे किया। कई दिनों तक मुंह पर ऊंगली रख बैठे रणबीर ने अचानक कहा कि कैटरीना से उनकी सगाई नहीं हुई है। जब भी होगी वे बता देंगे। इस तरह से निर्माताओं के बीच संदेश गया कि कैटरीना अभी भी अभिनय में रूचि ले रही हैं। शायद अब कैटरीना का फोन फिर घनघनाने लगे।