• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan shares chandu champion new poster
Last Modified: शनिवार, 27 जनवरी 2024 (17:43 IST)

चंदू चैंपियन का नया पोस्टर आया सामने, आर्मी यूनिफॉर्म में दिखे कार्तिक आर्यन

चंदू चैंपियन का निर्देशन कबीर खान ने किया है

kartik aaryan shares chandu champion new poster - kartik aaryan shares chandu champion new poster
film chandu champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म एक खिलाड़ी की असाधारण असल जीवन की कहानी है, जिसमें उसकी कभी हार ना मानने की भावना को दर्शया गया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से कार्तिक आर्यन का नया लुक रिलीज किया है। 
 
कार्तिक ने गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन आर्मी यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'चैंपियन होना हर भारतीय के खून में हैं। जय हिंद। हैप्पी रिपब्लिक डे। चंदू चैंपियन।'
 
यह फिल्म कार्तिक और कबीर खान की पहली और साजिद नाडियाडवाला के साथ एक्टर की दूसरी फिल्म होगी। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया गया है। यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की एपिक फिल्म 'लव एंड वॉर' होगी 2025 की सबसे बड़ी फिल्म!