शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 'आरआरआर' के साथ क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने बदली 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (12:28 IST)

'आरआरआर' के साथ क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने बदली 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट

RRR
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' काफी समय से चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

 
टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, अपने कैलेंडर में मार्क कर लिजिए। हवेली के दरवाजे फिर से खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है 'भूल भुलैया 2' 20 मई 2022 को रिलीज हो रही है।
 
यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ तब्बू, राजपाल यादव और गोविंद नामदेव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 
 
भूल भुलैया 2 साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। वहीं ये फिल्म 1993 में आई मलयालम फिल्म मणिचित्राताजु की रीमेक थी। 'भूल भुलैया 2' का निर्देशन अनीस बाजमी कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार है।
 
बता दे कि यह फिल्म पहले 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थक्ष। लेकिन इसी तारीख को एसएस राजामौली ने अपनी बिग बजट फिल्म 'आरआरआर' को रिलीज करने की घोषणा कर दी। जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचने के लिए भूल भुलैया 2 के मेकर्स ने फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। 
ये भी पढ़ें
डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं कंगना रनौट, एकता कपूर का शो करेंगी होस्ट!