गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor amitabh dayal passed away due to heart attack
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (12:09 IST)

एक्टर अमिताभ दयाल का हार्ट अटैक की वजह से निधन

एक्टर अमिताभ दयाल का हार्ट अटैक की वजह से निधन - actor amitabh dayal passed away due to heart attack
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। एक्टर और फिल्म निर्माता अमिताभ दयाल का 51 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन बुधवार सुबह हार्ट अटैक की वजह से हुआ है।

 
अमिताभ दयाल की पत्नी मृरालिन्नी पाटिल ने इस खबर की पुष्टि की है। अमिताभ दयाल कई बड़े एक्टर संग काम कर चुके हैं। वह अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'विरुद्ध' में नजर आए थे। उन्होंने ओमपुरी, नंदिता दास के साथ फिल्म कगार में काम किया था।
 
अमिताभ दयाल की पत्नी मृणालिन्नी पाटिल ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज से कहा, 17 जनवरी को हार्ट आने के चलते उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बाद में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात पता चली।
 
इलाज के बाद शनिवार को अमिताभ दयाल कोरोना मुक्त हो गए थे। लेकिन आज एक बार फिर से उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके चलते उनका निधन हो गया। अमिताभ दयाल का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा।
 
ये भी पढ़ें
'आरआरआर' के साथ क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने बदली 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट