रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareen Kapoor, Ki And Ka, R Balki
Written By

करीना-अर्जुन कपूर की फिल्म 45 दिनों में पूरी

करीना कपूर को उन फिल्मों में काम करना पसंद है जो कम समय में पूरी हो जाती है। इसीलिए वे उन फिल्मों को ठुकरा देती हैं जिन्हें करने में ज्यादा समय लगता है। उदाहरण के तौर पर 'बाजीराव मस्तानी'। इस फिल्म में अभिनय करने से करीना ने इसीलिए इनकार कर दिया था क्योंकि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म को पूरा करने में ज्यादा समय लेते हैं। 
आर बाल्की की फिल्म 'की एंड का' के लिए करीना ने इसीलिए हां की क्योंकि यह कम समय में पूरी होनी थी। बाल्की ने इस फिल्म की शूटिंग मात्र 45 दिनों में पूरी कर दी। फिल्म में करीना वर्किंग वुमैन बनी हैं जबकि उनके पति का रोल निभाने वाले अर्जुन कपूर घर संभालते हैं। 
 
चीनी कम और पा जैसी फिल्म बनाने वाले बाल्की की पहचान एक ऐसे फिल्म मेकर की है जो कुछ हट कर फिल्म बनाता है। उम्मीद है कि 'की एंड का' भी हटके होगी।