बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut started virtua reading session for upcoming film dhaakad
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जुलाई 2020 (12:02 IST)

कंगना रनौट ने शुरू की अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारियां, वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में हुईं शामिल

Kangana Ranaut
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। कई स्टार्स शूटिंग सेट पर लौट रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के काम करने के तरीके को बदल दिया है। सेट पर कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है।

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी लॉकडाउन के बाद अपनी फिल्म 'धाकड़' पर काम शुरू कर दिया है। कंगना रनौट की टीम ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही बताया गया कि कंगना फिल्म के साथियों के साथ अपने किरदार और कहानी को समझ रही हैं। 
 
तस्वीरों में कंगना रनौट वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग कर रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया, 'कंगना रनौट के लिए यह वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन है। फिल्म धाकड़ पर काम शुरू हो गया है।'
 
'धाकड़' एक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन रजनीश राजी घई कर रहे हैं। इसमें कंगना खतरनाक स्टंट खुद करती दिखेंगी। पिछले साल फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें कंगना हाथों में भारी-भरकम गन लेकर चलाती हुई नजर आईं। 
 
इसके साथ ही इसका एक टीजर जारी किया गया था। इसमें कंगना का एक्शन अवतार नजर आया था। इससे पहले कंगना फिल्म पंगा में नजर आई थीं। यह एक महिला केंद्रित फिल्म थी, जिसे बहुत पसंद किया गया। फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता जैसे सितारे भी थे।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर उनके होमटाउन पूर्णिया में रखा गया सड़क का नाम