शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kalank is rejected by audience has a lacklustre opening weekend
Written By

दर्शकों ने कलंक को किया रिजेक्ट, जानिए 5 दिनों में कितने रहे कलेक्शन

दर्शकों ने कलंक को किया रिजेक्ट, जानिए 5 दिनों में कितने रहे कलेक्शन - Kalank is rejected by audience has a lacklustre opening weekend
करण जौहर की फिल्म 'कलंक' को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया है। यह फिल्म उनकी पसंद पर खरी नहीं उतरी और इसका सबूत है फिल्म के कलेक्शन। फिल्म को रविवार की छुट्टी का भी कोई फायदा नहीं मिला है। 
 
महावीर जयंती की छुट्टी के कारण फिल्म को बुधवार रिलीज किया गया। सितारों के नाम पर फिल्म ने पहले दिन खासी भीड़ खींची और कलेक्शन 21.60 करोड़ रुपये रहे। 

जैसे ही फिल्म की निगेटिव रिपोर्ट सामने आई कलेक्शन धड़ाम हो गए। गुरुवार को फिल्म महज 11.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। कहा गया कि वर्किंग डे के कारण कलेक्शन कम रहे। 
 
शुक्रवार को 11.60 और शनिवार को 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही फिल्म कर पाई। रविवार की छुट्टी का फिल्म को कोई फायदा नहीं मिला। मात्र 11.63 करोड़ रुपये ही कलेक्शन हुआ। 

पांच दिनों में यह फिल्म 66.03 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है। फिल्म की लागत को देखते हुए ये कलेक्शन काफी कम है और अब साफ हो गया है कि फिल्म फ्लॉप हो गई है। 
 
विदेश में भी फिल्म के हाल बेहाल हैं। अगले सप्ताह एवेंजर्स एंडगेम रिलीज हो रही है और 'कलंक' इस हॉलीवुड का मूवी के सामने टिक नहीं पाएगी। 
ये भी पढ़ें
छपाक के सेट से लीक हुआ वीडियो, छत पर किस करते नजर आए दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी