गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. juhi chawla lost diamond earring at the airport actress ask help tweet going viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (13:22 IST)

एयरपोर्ट पर गिरा जूही चावला का डायमंड का झुमका, ढूंढ़ने वाले को एक्ट्रेस देंगी इनाम

JuhiChawla
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने बीते रविवार अपनी एक प्यारी चीज खो दी, इसके लिए एक्ट्रेस परेशान हैं। जूही चावला का डायमंड का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर खो गया और इसे खोजने में जूही ने लोगों से मदद मांगी है। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान जूही चावला का झुमका गिर गया।

 
यह कोई आम झुमका नहीं थी बल्कि 15 सालों से जुही चावला के पास था। जूही ने ट्वीट कर सभी को इस घटना के बारे में बताया है। उन्होंने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनका ये झुमका ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं।
 
जूही चावला ने अपनी इयररिंग का एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज सुबह जब मैं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गेट नंबर 8 की तरफ जा रही थी। ड्राइव वे में, प्रणाम बग्गी में, एमिरेट्स काउंटर पर चेकिंग को दौरान, इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान मेरी हीरे की इयररिंग गिर गई और खो गई। अगर कोई इसे खोजने में मेरी मदद कर सके तो काफी अच्छा होगा।
 
उन्होंने लिखा, प्लीज़ पुलिस में रिपोर्ट करें। आपको सम्मानित करना मेरा सौभाग्य होगा। यह एक मैचिंग पीस था जिसे मैं पिछले 15 सालों से रोज़ पहन रही थी। प्लीज़ इसे खोजने में मेरी मदद।करें। धन्यवाद।' 
 
जुही चावला के ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। बता दें कि हाल ही में जूही चावला ने खराब सर्विस का आरोप लगाते हुए मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार कराने को लेकर गुस्सा जाहिर किया था।
 
ये भी पढ़ें
इंदू की जवानी : फिल्म समीक्षा