शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Jhalak Dikhlaa Jaa, TV
Written By

जैकलीन फर्नांडीस की फीस... एक करोड़ प्रतिदिन!

जैकलीन फर्नांडीस की फीस... एक करोड़ प्रतिदिन! - Jacqueline Fernandez, Jhalak Dikhlaa Jaa, TV
जैकलीन फर्नांडीस भी हैरान हैं कि यह बात कौन और क्यों फैला रहा है। वे इन दिनों 'झलक दिखला जा' शो में जज बनी हैं। इस भूमिका में उन्हें आनंद आ रहा है। डांस देख कर कमेंट करना है। कहा जा रहा है कि इतने से काम के लिए वे एक करोड़ रुपये प्रतिदिन ले रही हैं। 
जैकलीन ने तो इस बारे में कुछ कहा नहीं, लेकिन चैनल वालों का कहना है कि ये बात सच नहीं है। चैनल से जुड़े सूत्र का कहना है कि इतनी फीस तो बड़े-बड़े कलाकारों को नहीं मिलती। जैकलीन को अच्‍छी खासी रकम मिल रही है, लेकिन ये एक करोड़ से काफी कम है। 
ये भी पढ़ें
मोहेंजो दारो फ्लॉप... डिज्नी इंडिया हिंदी फिल्म बनाना करेगी बंद!