• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jaat is the biggest action movie of sunny deol career

जाट में सनी देओल खड़ी कर देंगे सबकी खाट, एक्शन डायरेक्टर्स ने रचा है हैरतअंगेज एक्शन

जाट में सनी देओल खड़ी कर देंगे सबकी खाट, एक्शन डायरेक्टर्स ने रचा है हैरतअंगेज एक्शन - jaat is the biggest action movie of sunny deol career
गदर 2 की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद सनी देओल के फैंस को उनकी आगामी फिल्म 'जाट' का इंतजार है। 'जाट' का पोस्टर और टीज़र जारी हो चुका है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा गया है। 
 
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ये सनी के करियर की सबसे बड़ी एक्शन मूवी है और इसमें ऐसा एक्शन रचा गया है कि लोग दांतो तले अंगुली दबा लेंगे। 
 
जाट से चार बड़े एक्शन डायरेक्टर जुड़े हैं ताकि एक्शन में नवीनता लगे और दर्शक रोमांचित हों। अनल अरासु, राम-लक्ष्मण, नागा वेंकट और पीटर हेन ने एक्शन सीन कोरियोग्राफ किए हैं, जो इससे पहले कल्कि 2898 में भी अपने काम का जौहर दिखा चुके हैं। 


 
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, पीटर हेन ने हैदराबाद में फिल्माए गए एक कार चेज़ का निर्देशन किया है। हैंड टू हैंड फाइट का निर्देशन नागा वेंकट ने किया है जो एक पुलिस स्टेशन में फिल्माया गया है। इसमें सनी एक पंखे को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते नजर आएंगे, जिसकी झलक हम पोस्टर पर देख चुके हैं। 
 
राम-लक्ष्मण ने मैंगलोर के पनमबुर पोर्ट पर जहाज पर एक्शन को कोरियोग्राफ किया है। इसके अलावा जंगल में भी एक रोमांचक फाइट देखने को मिलेगी। 
 
जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है। यह हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें सनी देओल के अलावा सैयामी खेर, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, जगपति बाबू नजर आएंगे।