• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ishaan Khatter to star with nicole kidman in hollywood series the perfect couple
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (17:12 IST)

ईशान खट्टर के हाथ लगा हॉलीवुड प्रोजेक्ट, नेटफ्लिक्स की सीरीज में निकोल किडमैन के साथ आएंगे नजर

ईशान खट्टर के हाथ लगा हॉलीवुड प्रोजेक्ट, नेटफ्लिक्स की सीरीज में निकोल किडमैन के साथ आएंगे नजर | ishaan Khatter to star with nicole kidman in hollywood series the perfect couple
ईशान खट्टर का नाम बॉलीवुड के संग और टैलेटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। ईशान ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं अब वह हॉलीवुड में कदम बढ़ाने के लिए तैयार है। ईशान खट्टर जल्द ही एक हॉलीवुड सीरीज में एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ नजर आने वाले हैं। 

 
'द परफेक्ट कपल' नाम की हॉलीवुड सीरीज में ईशान और निकोल के अलावा कई हॉलीवुड स्टार नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में ईशान खट्टर दूल्हे के बेस्ट फ्रेंड के तौर पर दिखाई देने वाले हैं। इससे पहले ईशान खट्टर ने डोंट लुक अप के जरिए कैमियो किया था। 
 
ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी फैंस को दी है। उन्होंने सीरीज का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें स्टारकास्ट के नाम नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'नई शुरुआत।' 
 
'द परफेक्ट कपल' सीरीज ईलन हिल्डरब्रेंड के नॉवेल पर आधारित है। इस सीरीज में ईशान खट्टर, बिली हॉवेल, निकोल किडमैन, मेघन फही, इसाबेल अदजानी और डकोटा फैनिंग जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। यह सीरीज नेफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
किम शर्मा और लिएंडर पेस के रिश्ते में आई खटास, हुआ ब्रेकअप!