मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Anand Kumar Biopic, Super-30, Vikas Bahl
Written By

आखिरकार रितिक रोशन ने साइन कर ली फिल्म

रितिक रोशन
कुछ समय पहले खबर आई थी कि रितिक रोशन नई फिल्म करने जा रहे है जिसमें वे आनंद कुमार की भूमिका निभाएंगे। रितिक और आनंद कुमार ने मुलाकात भी की जिससे यह खबर सही लगने लगी, फिर खबर आई कि यह अफवाह है और ऐसी कोई फिल्म नहीं बन रही है। 
 
आखिरकार अफवाहों का धुंध साफ हो गया। पुष्टि हो गई है कि रितिक रोशन सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में काम करने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता होंगे फैंटम और रिलाइयंस एंटरटेन्मेंट। सुपर-30 नाम से यह फिल्म 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि रितिक इस भूमिका पर खरे उतरेंगे। 
 
आनंद कुमार गरीब बच्चों को आईआईटी की तैयारी करवाते हैं। इस महान काम के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित हैं। 
ये भी पढ़ें
जीवन के इस मोड़ पर शाहरुख की कोई इच्छा शेष नहीं