बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Aamir Khan, Thug, Amitabh Bachchan
Written By

रितिक हटे... स्क्रिप्ट बदलवाई... अब आमिर फिल्म करने को तैयार

रितिक रोशन
धूम 3 की सफलता के बाद विजय कृष्ण आचार्य ने 'ठग' की स्क्रिप्ट तैयार करने में लंबा समय लिया। फिल्म में रितिक रोशन और अमिताभ बच्चन को चुन लिया गया था। स्क्रिप्ट लिखने में इतना ज्यादा समय लिया गया कि इंतजार करते-करते रितिक और बिग बी थक गए। दोनों ने ही फिल्म छोड़ दी। 
इसके बाद आमिर खान के पास विजय गए। दोनों धूम 3 में साथ काम कर चुके हैं। आमिर को स्क्रिप्ट बिलकुल पसंद नहीं आई। नए सिरे से उन्होंने लिखवाई और अब 'ठग' बनने को तैयार हो गए हैं। 
 
'दंगल' के लिए आमिर ने काफी तैयारी की। अब वे हल्की-फुल्की फिल्म करना चाहते हैं। लिहाजा वे 'ठग' बन दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 
ये भी पढ़ें
शिवाय : ट्रेलर रिव्यू