रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hombale films bagheera release date out
Last Updated : गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (13:25 IST)

सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही होम्बले फिल्म्स की बघीरा, इस दिन होगी रिलीज

hombale films bagheera release date out - hombale films bagheera release date out
Bagheera Release Date : 'केजीएफ चैप्टर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद होम्बले फिल्म्स ने अपनी नई कन्नड़ एक्शन‍ फिल्म 'बघीरा' का ऐलान किया था। 'बघीरा' अपनी जबरदस्त कहानी से लेकर एक्शन तक से दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली है। फिल्म की घोषणा से फिल्म लवर्स के बीच एक्साइटमेंट है, क्योंकि बघीरा न्याय की खोज पर केंद्रित एक दिलचस्प कहानी पेश करने का वादा करती नजर आ रही है। 
 
इस फिल्म में कन्नड़ स्टार श्रीमुरली अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए 'बघीरा' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 
 
मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'न्याय की तलाश शुरू। 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में सुनाई देगी बघीरा की दहाड़।' 
 
होम्बले फिल्म्स की फिल्म बघीरा का निर्देशन डॉ. सूरी ने किया है और प्रशांत नील ने इसे लिखा है। होम्बले फिल्म्स की आने वाली फिल्मों में कंतारा: चैप्टर 1, सलार: भाग 2 - शौर्यंगा पर्वम, शामिल है।
ये भी पढ़ें
वीर दास होंगे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स होस्ट करने वाले पहले भारतीय, जताई खुशी