शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. first day collection of de de pyaar de starring ajay devgn
Written By

बॉक्स ऑफिस पर दे दे प्यार दे का पहला दिन, अपेक्षा से कम रहे कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर दे दे प्यार दे का पहला दिन, अपेक्षा से कम रहे कलेक्शन - first day collection of de de pyaar de starring ajay devgn
अजय देवगन-तब्बू और रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर को जिस तरह से पसंद किया गया था, उसे देखते हुए लग रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करेगी, लेकिन फिल्म का पहले दिन का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा।


पहले दिन पिल्म ने 10.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सुबह के शो में दर्शकों की संख्या बहुत कम थी, इसलिए शुरुआत बिगड़ गई थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते दर्शकों की संख्या बढ़ी। सुबह के मुकाबले शाम और रात के शो में ज्यादा दर्शक फिल्म देखने के लिए पहुंचे। 
 
फिल्म की जिस तरह की कहानी है और जिस तरह का प्रस्तुतिकरण है उसे देखते हुए यह बात स्पष्ट है कि इस फिल्म को दर्शक बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में ही मिलेंगे। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहेगा।

जहां तक प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो ज्यादातर फिल्म समीक्षकों को फिल्म पसंद आई है। दर्शकों में भी फिल्म को पसंद करने वालों की संख्या ज्यादा है।
 
फिल्म ने शुरुआत धीमी की है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कलेक्शन बढ़ेंगे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराएगी।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन के बारे में रकुल प्रीत सिंह ने कही बड़ी बात